बरेली: काफी संख्या में कोटेदारों को नहीं मिल पाया चना, नमक और तेल
बरेली,अमृत विचार। चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के साथ नमक, तेल व चना देने की घोषणा की थी। प्रति कार्ड धारक को गेहूं और चावल के साथ एक-एक किलो चना, तेल और नमक दिया जा रहा है, जिसे दिसंबर से मार्च तक बांटा जाना है। फरवरी महीने के पहले …
बरेली,अमृत विचार। चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के साथ नमक, तेल व चना देने की घोषणा की थी। प्रति कार्ड धारक को गेहूं और चावल के साथ एक-एक किलो चना, तेल और नमक दिया जा रहा है, जिसे दिसंबर से मार्च तक बांटा जाना है।
फरवरी महीने के पहले चक्र का खाद्यान का वितरण शुरू हुआ, लेकिन अभी तक काफी संख्या में दुकानों पर खाद्यान का वितरण चना, नमक और तेल नहीं पहुंच पाने के कारण रुका हुआ है। बाहर की एजेंसियों को खाद्यान एसएफसी के गोदामों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, मगर एजेंसी इन गोदामों पर खाद्यान पहुंचाने में गड़बड़ी कर रही है।
दरअसल, फरवरी के महीने में करीब ढाई सौ कुंटल चने का मिलान नहीं हो सका। रिकार्ड खंगाला गया तो कई गोदामों पर 62 से 150 कुंतल अतिरिक्त चना मिला। इसी तरह से नमक, तेल के पैकेट भी करीब डेढ़ हजार पैकेट इधर-उधर गोदामों पर अतिरिक्त दे दिए गए। जब कोटेदारों के पास खाद्यान नहीं पहुंचा तो हंगामे होने लगे। अभी काफी संख्या में कोटेदारों तक चना, नमक और तेल नहीं पहुंच पाया है। इसकी वजह से कार्डधारक कोटेदारों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: गोदामों पर अतिरिक्त खाद्यान, कोटेदार और कार्ड धारक परेशान
