लविवि का आज जारी हो सकता है एग्जाम शेड्यूल, देखें कहां-कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) ने स्नातक और परास्नातक परीक्षा दिसंबर-2021 के लिए केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही शुक्रवार को पीजी परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। यूजी परीक्षा केंद्रों के तहत एमए हिन्दी, एमए इकोनामिक्स, एमए अंग्रेजी, बीपीएड, एमकाम प्योर सहित कई परीक्षाओं के केंद्र शामिल हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) ने स्नातक और परास्नातक परीक्षा दिसंबर-2021 के लिए केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही शुक्रवार को पीजी परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। यूजी परीक्षा केंद्रों के तहत एमए हिन्दी, एमए इकोनामिक्स, एमए अंग्रेजी, बीपीएड, एमकाम प्योर सहित कई परीक्षाओं के केंद्र शामिल हैं। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपने आवंटित केंद्रों की जानकारी ले सकते हैं।
ये बनाए गए केंद्र
एमजेएमसी सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि)
एमए हिन्दी सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, बीएसएनवी पीजी कालेज
एमए अंग्रेजी तीसरा सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय।
एमए इकोनामिकस तीसरा सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, मुमताज पीजी कालेज।
बीपीएड तीसरा सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री जेएनपीजी कालेज, लखनऊ क्रिश्चियन कालेज, रजत डिग्री कालेज कमता पंचवटी, चिनहट
एमकाम प्योर, एमकाम एप्लाइड परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री जय नारायण पीजी कालेज, कालीचरण पीजी कालेज, रामा डिग्री कालेज चिनहट, नवयुग कन्या डिग्री कालेज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय
एमए समाजशास्त्र परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज चारबाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्री जय नारायण पीजी कालेज चारबाग, रजत डिग्री कालेज कमता पंचवटी, शिया पीजी कालेज सीतापुर रोड, कालीचरण पीजी कालेज, आइटी पीजी कालेज।
एमएड परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय ओल्ड कैंपस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज, रजत डिग्री कालेज कमता पंचवटी, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज, रामा डिग्री कालेज चिनहट।
एमए एजुकेशन परीक्षा केंद्र : लखनऊ विश्वविद्यालय
स्नातक परीक्षा केंद्र- बीएससी एग्रीकल्चर विषम सेमेस्टर परीक्षा केंद्र : चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, महेश प्रसाद डिग्री कालेज मोहनलालगंज, कालीचरण डिग्री कालेज।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पहले चरण के मतदान के रुझान से जनता ने मार्च का इंतजार किया खत्म- अखिलेश
