बहराइच: छात्रों ने मतदान के लिए निकाली जागरूकता रैली, पहले मतदान फिर कोई काम
बहराइच। सुजौली क्षेत्र में शुक्रवार को छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचने की बात कही। जिले में विधान सभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम …
बहराइच। सुजौली क्षेत्र में शुक्रवार को छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचने की बात कही।
जिले में विधान सभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मोतीपुर तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली क्षेत्र के अध्यापकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाताओं को मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। सुजौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ग्रामसभा के सुजौली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली।
मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण सिंह ने कहा कि देश में सच्चा लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पोलिंग डे के दिन सबसे पहले वोट डालने जाएं इसके बाद ही कोई दूसरा काम करें। कहा है कि जागरूक नागरिकों से ही देश का विकास होता है।
अपने वोट का इस्तेमाल कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनें। इस मौके पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के शिशिर वर्मा, अरुण कुमार मिश्रा धर्मचारी, सर्वजीत पाठक, आशीष कुमार, शैलेश कुमार, बृजेश सिंह अरुण सिंह, मगन बिहारी, सुशांत राज, रामसुमिरन व कमलेश कुमार पांडे अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े- अयोध्या: संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बांग्लादेशी को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
