रीट मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग को लेकर राज्य विधानसभा में शुक्रवार को भी हंगामा किया। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा …

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग को लेकर राज्य विधानसभा में शुक्रवार को भी हंगामा किया। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा विधायक ‘रीट की सीबीआई जांच करवाओ’ लिखी तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे और उन्होंने बांह पर काली पट्टी भी बांध रखी थी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने प्रश्नकाल के बाद विपक्ष से गतिरोध समाप्त करने की अपील की और कहा कि नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष एवं संसदीय कार्यमंत्री इस बारे में उनसे चर्चा कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। हालांकि, सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी भाजपा विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। बृहस्पतिवार को भी भाजपा विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी थी।

कार्यवाही के दौरान भाजपा एवं सत्तारूढ़ कांग्रेस के सदस्य आमने-सामने आ गए और सदन ने भाजपा के चार विधायकों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। भाजपा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है।

इसे भी पढ़ें-

लोहरदगा में आइईडी विस्फोट, नक्सलियों को पकड़ने गए दो जवान घायल

 

संबंधित समाचार