पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापकों में से एक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका संपूर्ण जीवन ”सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर आधारित रहा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापकों में से एक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका संपूर्ण जीवन ”सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर आधारित रहा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर आधारित रहा। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है। उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।”

बता दें पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। भारतीय जनसंघ से ही 1980 में भाजपा का उदय हुआ। एकात्म मानववाद और अंत्योदय पर उपाध्याय के विचार भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के केंद्र हैं।

इसे भी पढ़ें-

उच्चतम न्यायालय ने देश भर में बच्चों के लिए समान पाठ्यक्रम के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

 

संबंधित समाचार