बरेली: सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को माडल टाउन के सिख समाज ने दिया समर्थन
बरेली, अमृत विचार। सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को माडल टाउन, कांकर टोला, किला छावनी सैयद साहब की मजार, बसंत विहार कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, भीम नगर कॉलोनी, सुरेश शर्मा नगर एवं नैनीताल रोड पर जनसंपर्क किया गया। माडल टाउन में सिख समाज के लोगों ने राजेश अग्रवाल को खुले मन से अपना समर्थन …
बरेली, अमृत विचार। सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को माडल टाउन, कांकर टोला, किला छावनी सैयद साहब की मजार, बसंत विहार कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, भीम नगर कॉलोनी, सुरेश शर्मा नगर एवं नैनीताल रोड पर जनसंपर्क किया गया। माडल टाउन में सिख समाज के लोगों ने राजेश अग्रवाल को खुले मन से अपना समर्थन दिया एवं भारी मतों से जिताने का वादा किया।
उनका कहना था कि सभासद रहते हुए जब राजेश द्वारा इतने कार्य कराए जा सकते हैं तब शहर का विधायक बनने के बाद शहर का विकास एक अलग कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान मृत्युंजय मिश्रा, अरविंद सिंह बेदी, मालिक सिंह कालरा, राजेन्द्र सिंह हैप्पी, मन्नू बक्शी, सतवंत सिंह चड्डा, बाबी बेदी, पार्षद उस्मान अल्वी, के पी राठौर, अमरपाल राठौर, नीरज गुप्ता , हसीब खान, हाजी शकील अहमद, आशीष गुप्ता, शेर सिंह गंगवार, रघुवीर गंगवार नीरज शर्मा आदि रहे ।
ये भी पढ़ें-
बरेली: ओवैसी बोले- सपा और भाजपा एक, अखिलेश मुसलमानों को डराकर हासिल करना चाह रहे वोट
