हल्द्वानी: गोल्ज्यू की जागर लगाकर मनाया स्थापना दिवस, दूर-दूर से पहुंचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर स्थित गोलज्यू मंदिर में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया। गोल्ज्यू स्थापना दिवस के मौके पर गोल्ज्यू की जागर लगाई गई। जागर में ढोल नगाड़ों और जगरिये ने गोल्ज्यू की कथा के साथ अवतरण कराया। फतेहपुर और ज्योलिकोट से जगरिया व डंगरिया को बुलाया गया। धूनी के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच परिसर स्थित गोलज्यू मंदिर में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया। गोल्ज्यू स्थापना दिवस के मौके पर गोल्ज्यू की जागर लगाई गई। जागर में ढोल नगाड़ों और जगरिये ने गोल्ज्यू की कथा के साथ अवतरण कराया।

फतेहपुर और ज्योलिकोट से जगरिया व डंगरिया को बुलाया गया। धूनी के पास अवतरित गोलू देव से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र, प्रदेश व देश में सुख शांति की प्रार्थना की। आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर भुवन जोशी, त्रिलोक बनौली, संजय आर्या, कमल किशोर, चंद्रशेखर परगाईं, शैलेंद्र दानू, चंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष, मुकेश शर्मा महासचिव, देवेंद्र तोलिया, एनवी गुणवंत, हुकुम सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार