कनाडा के पीएम ट्रूडो ने अर्थव्यवस्था बाधित करने के लिए ट्रक ड्राइवरों की आलोचना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ओटावा। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना संबंधी प्रतिबंधों का विरोध करने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिये ट्रक ड्राइवरों की आलोचना की है। संसद में अपनी बात रखते हुये प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा,“अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन करना, चक्काजाम करना अस्वीकार्य है जिसका व्यवसायियों, निर्माताओं और व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। …

ओटावा। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना संबंधी प्रतिबंधों का विरोध करने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिये ट्रक ड्राइवरों की आलोचना की है। संसद में अपनी बात रखते हुये प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा,“अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन करना, चक्काजाम करना अस्वीकार्य है जिसका व्यवसायियों, निर्माताओं और व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इस पर विराम लगाने के लिये हमें हर तरीके से प्रयास करने चाहिये।” उन्होंने अर्थव्यवस्था को अवरुद्ध करने और लोकतंत्र व यहां के नागरिकों की दैनिक जिंदगी को प्रभावित करने के लिये प्रदर्शनकारियों की निंदा की। गौरतलब है कि यहां बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने अमेरिका और कनाडा को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क को घेर लिया है जिससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने का डर पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें:- कनाडा के पीएम ट्रूडो ने अर्थव्यवस्था बाधित करने के लिए ट्रक ड्राइवरों की आलोचना

बीबीसी के मुताबिक, डेट्रॉइट से कनाडा जाने वाली एक सड़क इस वक्त बंद है, हालांकि सीमित संख्या में लोगों को अमेरिका जाने के लिए एंबेसडर ब्रिज को पार करने की अनुमति दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कनाडा में ट्रक ड्राइवर्स टीकाकरण के लिये बनाये गये नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस नियम के तहत अमेरिका-कनाडा के बीच यातायात करने वाले ट्रक चालकों के लिए अब टीकाकरण का सबूत दिखाना अनिवार्य हो गया है।

संबंधित समाचार