कानपुर: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। पुलिस ने गंगा कटरी में बुधवार सुबह छापा मारकर अवैध असलहा बनाने का कारखाना पकड़ा है। इस दौरान उन्नाव फतेहपुर चौरासी के एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को दबोच लिया। अवैध असलहों की आपूर्ति के बारे में दोनों से पूछताछ जारी है। शिवराजपुर पुलिस को ग्रामीण इलाके में अवैध असलहों की तस्करी की सूचना …

कानपुर। पुलिस ने गंगा कटरी में बुधवार सुबह छापा मारकर अवैध असलहा बनाने का कारखाना पकड़ा है। इस दौरान उन्नाव फतेहपुर चौरासी के एक हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को दबोच लिया। अवैध असलहों की आपूर्ति के बारे में दोनों से पूछताछ जारी है।

शिवराजपुर पुलिस को ग्रामीण इलाके में अवैध असलहों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने शिवराजपुर क्षेत्र के गंगा कटरी के जंगलों में बनी झोपड़ी में छापेमारी की। यहां अवैध देशी असलहे बनाने का कारखाना चलता मिला। यहां से 12 निर्मित व कई अर्ध निर्मित असलहों के साथ निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए।

पुलिस ने मौके से उन्नाव जनपद के फतेहपुर 84 निवासी हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र सिह व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि उन्नाव जिले का हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र में असलहे बनाकर बिक्री करता था।

गंगा कटरी में होने के कारण यह पुलिस से बचता रहा, लेकिन मुखबिर की सूचना पर भंडाफोड़ हो गया। दोनों से पूछताछ की जा रही हैं।

पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, हुए ये दो बदलाव

संबंधित समाचार