बलिया: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा व सपा के उम्मीदवार समेत कई पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। यूपी के बलिया जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल और राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव में सपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को लाव-लश्कर के साथ बैरिया पहुंचे …

बलिया। यूपी के बलिया जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल और राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विधानसभा चुनाव में सपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को लाव-लश्कर के साथ बैरिया पहुंचे जयप्रकाश के खिलाफ बैरिया पुलिस ने देर रात 200 अज्ञात समर्थकों के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में उड़नदस्ते के मजिस्ट्रेट श्रीकांत भारती ने उल्लेख किया कि जयप्रकाश अंचल अपने समर्थकों के साथ 20-25 वाहनों के काफिले साथ बैरिया में भ्रमणशील थे। इस संदर्भ मे अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सके। एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के बिना अनुमति के चुनावी कार्यक्रम करना निषेध है। इस कारण कोविडगाइड लाइन के उल्लंघन, महामारी अधिनियम व धारा 144 का उल्लघंन का मामला दर्ज हुआ है।

वहीं भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी बुधवार को बैरिया पहुंचे। इस दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं। बिना अनुमति लाव-लश्कर के साथ निकने पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। उड़नदस्ते के प्रभारी राजेश कुमार श्रीवास्तव के तहरीर पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल व उनके 100 समर्थकों पर बिना अनुमति बैरिया में लोगों के साथ चुनाव प्रचार करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

बसपा प्रत्याशी समेत 50 अज्ञात पर मुकदमा

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के बसपा प्रत्याशी को नियम विरुद्ध नामांकन करना भारी पड़ गया। बसपा प्रत्याशी समेत 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ बुधवार की देर शाम को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बसपा प्रत्याशी संजीव वर्मा बुधवार को दोपहर बाद नामांकन के लिए अपने आवास से वाहनों के लंबे काफिले के साथ निकले और भीड़ के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना भी हो गए। जबकि आयोग की ओर से इसके लिए मात्र दो वाहनों की ही अनुमति है। शाम को उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट अनिल वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आदर्श आचार संहित के उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:-हृदयनाथ मंगेशकर को आकाशवाणी से हटाने के प्रधानमंत्री के दावे पर संजय राउत ने जताई आपत्ति

संबंधित समाचार