अरविंद केजरीवाल गुरुवार से गोवा में दो दिवसीय चुनावी कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा में अपने दो दिवसीय चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पार्टी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए गोवा में लोगों तक पहुंचने के लिए केजरीवाल राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। केजरीवाल अगले दो दिनों …

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा में अपने दो दिवसीय चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पार्टी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए गोवा में लोगों तक पहुंचने के लिए केजरीवाल राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। केजरीवाल अगले दो दिनों तक विभिन्न स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

पिछली यात्रा के दौरान केजरीवाल ने गोवा की अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के हित में अपनी पार्टी के आठ सूत्रीय एजेंडे की घोषणा की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि आदिवासी उप योजना के तहत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आवंटित धन उनके कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अंतिम दौर में प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-

मेघालय में 14 फरवरी से खुलेंगे पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूल

संबंधित समाचार