उत्तराखंड: पहाड़ों में फिर से बर्फबारी के आसार, मैदान में होगी बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल/भीमताल/भवाली/हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में फिर से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को मौसम का मिजाज बदल जाएगा। हल्द्वानी में मंगलवार को धूप खिली रही। लोगों ने चटख धूप का आनंद लिया। …

नैनीताल/भीमताल/भवाली/हल्द्वानी, अमृत विचार। पहाड़ों में फिर से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को मौसम का मिजाज बदल जाएगा।

हल्द्वानी में मंगलवार को धूप खिली रही। लोगों ने चटख धूप का आनंद लिया। हालांकि शाम को फिर से ठंड शुरू हो गई है। इधर पहाड़ों में भी दिन के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। हालांकि शाम से मौसम का मिजाज बदलने लगा। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 10.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में बारिश होगी। इधर पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर अब भी बर्फ जमी हुई है। नैनीताल में ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा मुक्तेश्वर, रामगढ़ और ओखलकांडा में मोटी बर्फ जमी हुई है। अगर फिर से बर्फबारी होती है तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मौसम ने फिर बदली करवट, दोपहर बाद छाए बादल
पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को मौसम ने फिर से करवट बदली है। सुबह पहाड़ी इलाकों में चटख धूप खिली लेकिन शाम के वक्त भवाली, नैनीताल और भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, नैनीताल आदि इलाकों में तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहे। पाला गिरने और बादल छाने से इन इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। पहाड़ों में लगातार पाला गिरने से वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गागर से तल्ला रामगढ़ के बीच अधिक पाला गिरने से दोपहिया चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ है।

मुक्तेश्वर, नैनीताल के कुछ इलाकों अब भी जमी है बर्फ
नैनीताल, मुक्तेश्वर, गागर, वर्मा टॉप, धानाचूली आदि इलाकों के कुछ क्षेत्रों में अब भी बर्फ जमी हुई। इन इलाकों में अब भी पर्टयकों की संख्या देखने को मिल रही है। पर्यटक बर्फ के साथ खेलकूद करते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

मतदान के दिन मौसम साफ रहने के अनुमान
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। इस बार रिकार्ड तोड़ बारिश हो चुकी है। साथ ही बर्फबारी भी जमकर हुई है। राहत की बात यह है कि मतदान दिवस वाले दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार हालांकि अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है फिर भी जो प्रारंभिक जानकारी आई है उसके अनुसार 14 फरवरी को मौसम साफ रह सकता है।

संबंधित समाचार