लखनऊ: विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर जताई निराशा, सपा के घोषणा पत्र पर दिया यह बयान…
लखनऊ। उप्र. राज्य उपभोक्ता परिषद ने बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिये कोई रियायत न दिये जाने पर निराशा व्यक्त की हैं। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिये 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा किसानों लिये मुफ्त बिजली के वादे पर सवाल खड़ा किया है …
लखनऊ। उप्र. राज्य उपभोक्ता परिषद ने बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिये कोई रियायत न दिये जाने पर निराशा व्यक्त की हैं। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिये 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा किसानों लिये मुफ्त बिजली के वादे पर सवाल खड़ा किया है कि इसके लिये पांच वर्ष तक लगातार 34 हजार 182 करोड़ रुपये का इंतजाम कैसे किया जायेगा?
मुफ्त बिजली का सपा का वादा कैसे होगा पूरा: अवधेश वर्मा
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने मंगलवार को भाजपा और सपा के चुनाव घोषणापत्रों में ऊर्जा क्षेत्र के संबंध में की गयी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सपा, अपने घोषणा पत्र में घरेलू उपभोक्ताओ के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और किसांनो के लिए मुफ्त बिजली का वादे को पूरा करने के लिये आने वाले खर्च की भरपाई कैसे करेगी इसके लिये क्या योजना है? यह भी देखना होगा कि इसके लिए लगातार पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष कैसे 34 हजार 182 करोड़ का इंतजाम करेगी।
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए निराशा वाला है बीजेपी का संकल्प पत्र
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही जिन 13 लाख किसानो को मुफ्त बिजली दिये जाने की बात हो रही तो अभी प्रदेश सरकार कुल 11 हजार 650 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी दे रही है, जिसमे किसानों को सस्ती बिजली देने के लिये दिये जा रहे 6200 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब 13 लाख किसानो को मुफ्त बिजली दिए जाने के लिये 1846 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
वर्मा ने कहा भाजपा ने वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में जारी अपने घोषणा पत्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक तीन रुपया प्रति यूनिट की दर से बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन इस बार के संकल्प पत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के बारे में कोई भी बात ना लिखना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निराशा भरी खबर हैं।
पंजाब में बीजेपी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का किया वादा
उन्होंने बताया कि भाजपा ने दो दिन पहले पंजाब में अपने गठबंधन के साथ यह ऐलान किया है की सरकार बनने के बाद 300 मिनट तक घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त दी जायेगी। जबकि पंजाब में उपभोक्ताओ की आर्थिक स्थित मजबूत है और वहां प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत 2171 यूनिट है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की प्रति वयक्ति ऊर्जा खपत मात्र 629 यूनिट हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओ का बिजली कम्पनियो पर बकाया लगभग 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निकल रहा है ऐसे में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओ को सस्ती बिजली मिलने का पूरा विधिक अधिकार है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव में लाखों की नकदी और शराब खपाने का था प्लॉन, धरा रह गया
