अयोध्या: जिले के 1320 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, बनेगा कंट्रोल रूम
अयोध्या। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन 27 फरवरी को जिले के 50 फीसदी बूथ तीसरी आंख यानी वेब कास्टिंग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में कुल 2168 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से 1320 बूथों पर मतदान के दौरान वेबकास्टिंग सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। …
अयोध्या। विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन 27 फरवरी को जिले के 50 फीसदी बूथ तीसरी आंख यानी वेब कास्टिंग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले में कुल 2168 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से 1320 बूथों पर मतदान के दौरान वेबकास्टिंग सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। जिसका कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अमित सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रेक्षक व आला अधिकारी कलेक्ट्रेट से ही इन बूथों पर होने वाली हर एक गतिविधि को लाइव देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए बूथों का चयन संबंधित मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता व पुलिस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
वेबकास्टिंग कार्य के लिए 13, 20 व 24 फरवरी को कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें कार्मिकों को वेबकास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील व विशेष रूप से चिह्नित बूथों की मतदान के दौरान वेबकास्टिंग कराई जाएगी।
इसके अलावा इन चिन्हित बूथों पर सीसीटीवी कैमरे का भी प्रयोग किया जाएगा। मतदान के दिन वहां से मतदान कार्य का सजीव प्रसारण होगा जिसकी मॉनिटरिंग कलेक्ट्रेट से की जाएगी। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग का उद्देश्य पूर्ण मानकों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना है।
पढ़ें- मुरादाबाद : वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती
