वाराणसी में घटी कोविड की रफ्तार, प्रशासन ने गंगा घाट, पार्कों में जाने से हटाया प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। शिव की नगरी काशी से अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां पर कोविड के संक्रमण का खतरा कुछ कम हुआ है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन घाट, गंगा पार रेती पर जाने से प्रतिबंध हटा दिया है। इसके अलावा पार्कों में जाने पर लगा प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही …

वाराणसी। शिव की नगरी काशी से अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां पर कोविड के संक्रमण का खतरा कुछ कम हुआ है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन घाट, गंगा पार रेती पर जाने से प्रतिबंध हटा दिया है। इसके अलावा पार्कों में जाने पर लगा प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और थियेटर भी अब पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

इसके अतिरिक्त 60 साल से ऊपर के आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का बिना कारण घर से बाहर निकलने का प्रतिबंध यथावत रहेगा। ये आदेश जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से जारी हुआ है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार क्लास 8 तक के सभी स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्म, बस अड्डा और धार्मिक स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही प्रवेश किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त मास्क और सोशल डिस्टेंसिंह का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: JNU की नई VC पर बोले वरुण गांधी- ‘औसत दर्जे की’ नियुक्तियों से युवाओं के भविष्य का हो रहा नुकसान

संबंधित समाचार