अयोध्या: लापता किशोरी का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
अयोध्या। बीकापुर थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी का शव 40 फिट गहरे कुएं से मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस हालत में शव बरामद हुआ है उसे देखकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही …
अयोध्या। बीकापुर थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी का शव 40 फिट गहरे कुएं से मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस हालत में शव बरामद हुआ है उसे देखकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बीकापुर थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर ग्रंट के भीतरगांव मजरे में किशोरी को छोड़कर उसके परिवारीजन छह फरवरी को रिश्तेदार के यहां गए थे। सात को घर लौटे तो वह गायब मिली। पुलिस ने बताया कि गांव के बाहर पांच सौ मीटर दूर चप्पल व स्वेटर मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से कुएं की तलाशी ली। अंदर देखा गया तो किशोरी का शव पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। पड़ोसियों व ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या रीजन की 131 बसें चुनाव ड्यूटी पर, यात्री बेबस… डग्गामार वाहन उठा रहे फायदा
