उन्नाव: इलाज के दौरान महिला की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
उन्नाव। जिले के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के सातन गांव निवासी महिला की कानपुर में इलाज दौरान रविवार दोपहर मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होने की पुष्टि …
उन्नाव। जिले के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के सातन गांव निवासी महिला की कानपुर में इलाज दौरान रविवार दोपहर मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है।
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के सातन गांव निवासी रजनीश बाबू की शादी बीते 21 मई को पुरवा कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव के रहने वाले सरजू प्रसाद की 25 वर्षीय बेटी प्रीती के साथ हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे देवर विनोद ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी पर भाभी प्रीती ने मृत नवजात शिशु को जन्म दिया था। सात माह में ही डिलेवरी होने की वजह से हालत बिगड़ गई थी। उसके बाद पीडीनगर स्थित निजी अस्पताल में पांच दिन तक इलाज चला। पांच दिनों बाद मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतका का भाई अमन जबरदस्ती बहन का शव लेकर घूरखेत आ गया। अंतिम संस्कार करने के लिए पति रविवार शाम छह बजे अपनी पत्नी प्रीती का शव लेकर अपने गांव सातन पहुंचा। सूर्य अस्त होने की वजह से परिजन सोमवार सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे। तभी भाई अमन व उसकी चाची ने शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाने दिया और पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम करवाए जाने के लिए भेज दिया था। इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने बताया कि अभी तक परिजनों ने शिकायती पत्र नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, रुधौली सीट से राजेंद्र चौधरी लड़ेंगे चुनाव, देखें लिस्ट
