बरेली: 40 लाख की अवैध रकम रखने के आरोपी जेई को कोर्ट ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 40 लाख रुपये की अवैध नगदी बरामदगी के आरोपी पीलीभीत के पीडब्लूडी जेई मुकेश कुमार को कोतवाली पीलीभीत पुलिस ने सोमवार को स्पेशल जज पीसी एक्ट द्वितीय अब्दुल कैयूम की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी जेई को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र …

बरेली, अमृत विचार। 40 लाख रुपये की अवैध नगदी बरामदगी के आरोपी पीलीभीत के पीडब्लूडी जेई मुकेश कुमार को कोतवाली पीलीभीत पुलिस ने सोमवार को स्पेशल जज पीसी एक्ट द्वितीय अब्दुल कैयूम की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी जेई को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने पीलीभीत कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि विधानसभा चुनाव में उड़नदस्ता टीम 127 पीलीभीत का सेक्टर मजिस्टेªट हूं। 5 फरवरी की शाम 7:30 बजे सूचना मिली कि पीडब्लूडी गेस्ट हाउस कालोनी परिसर में बने आवास में किसी राजनीतिक दल को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में धन एकत्रित किया गया है।

जो दल के प्रत्याशी को किसी स्थान पर पहुंचाने जाने वाला है। टीम के साथ मौके पर पहुचा तो संदेह होने पर पूछताछ की गयी जिस पर जेई ने घर में रखे रुपये की जांच करवायी। जिसमें 4099300 रुपये बरामद हुए जिसके बाबत कोई अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। बरामद रकम कोषागार पीलीभीत में जमा करवा दी गयी।

ये भी पढ़ें-

रामपुर: चुनाव में 20 हजार से अधिक पुलिस-अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात होंगे

संबंधित समाचार