लखनऊ: 15.51 किलो गांजा और 6.46 लाख रुपये नगद के साथ पांच शातिर तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आचार संहिता के बावजूद मादक पदार्थों के तस्कर राजधानी में बेखौफ तरीके से तस्करी कर रहे हैं। पर ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 किलो 510 ग्राम गांजा और 6 लाख 46 हजार 843 रुपये नगद के साथ पांच शातिर तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा है। कार में छिपाकर …

लखनऊ। आचार संहिता के बावजूद मादक पदार्थों के तस्कर राजधानी में बेखौफ तरीके से तस्करी कर रहे हैं। पर ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 किलो 510 ग्राम गांजा और 6 लाख 46 हजार 843 रुपये नगद के साथ पांच शातिर तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा है।

कार में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा और नगद

सभी कार में छिपाकर गांजा और नगद ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में राधाकृष्ण मंदिर भूहर का रहने वाला गंगा दास मौर्या, न्यू हैदरगंज निवासी अमरेंद्र कुमार उर्फ मोनू तिवारी, रईस नगर हुलैनाबाद निवासी चांद बाबू, नवाबगंज निवासी शिवम रस्तोगी और सआदतगंज थानांतर्गत सुल्तानपुर गढैया निवासी सूरज वर्मा शामिल हैं।

पुलिस ने शातिर तस्करों को दौड़ाकर पकड़ा

ठाकुरगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर चंद्र ने बताया कि सूचना मिल थी कि गांजे का बड़ा स्टॉक ले जाया जा रहा है। जिसके आलोक में चौकी रिंगरोड के सामने मुख्य रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान एक टोयोटा कोरोला कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जांचने पर कार में पांच तस्करों के साथ 15.510 किलो गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 6,46,843 रुपये नगद बरामद हुआ।

महेंद्र और चांद मिलकर चलाते थे गिरोह

मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के सरगना कुख्यात अपराधी व 19 मामलों के वांछित महेंद्र रस्तोगी से गत 1 फरवरी को ठाकुरगंज पुलिस की गांजा तस्करी के मामले में घैला पुल के पास मुठभेड़ हुई थी। जिसमें महेंद्र के जवाबी कार्रवाई में महेंद्र के पैर में गोली लगी थी और पुलिस ने उसे भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा था।

उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। दरअसल महेंद्र और चांद बाबू मिलकर इस गिरोह को चलाते थे। चांद बाबू पर भी लूट, हत्या का प्रयास समेत 13 मामले दर्ज हैं। वहीं पकड़ा गया शिवम रस्तोगी भी महेंद्र रस्तोगी का भतीजा है। शिवम पर भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 नेपाल समेत कई जगहों से लाते थे गांजा

ठाकुरगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया है कि वे नेपाल समेत भारत के कई शहरों से गांजा की बड़ी खेप लखनऊ लेकर आते थे और यहां फुटकर के दामों में छोटे तस्कारों को बेचते थे।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में शॉर्ट सर्किट से लगी लोडर में आग, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार