रायबरेली: सपा ने पूर्व कांग्रेस नेता सुरेश निर्मल पर लगाया दांव, रोचक हो गया सलोन का चुनाव…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सलोन विधानसभा क्षेत्र से सपा ने प्रत्याशी बदलकर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा ने सुरेश निर्मल को टिकट दिया है व सोमवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी ने पूर्व मंत्री के पुत्र अशोक कोरी पर लगाया है दांव सलोन क्षेत्र का चुनावी अखाड़ा खासा रोचक …

रायबरेली। सलोन विधानसभा क्षेत्र से सपा ने प्रत्याशी बदलकर कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा ने सुरेश निर्मल को टिकट दिया है व सोमवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

बीजेपी ने पूर्व मंत्री के पुत्र अशोक कोरी पर लगाया है दांव

सलोन क्षेत्र का चुनावी अखाड़ा खासा रोचक हो गया है। भाजपा ने पूर्व मंत्री के पुत्र अशोक कोरी, बसपा ने पढ़ी लिखी इंजीनियर स्वाती सिंह और कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के पुत्र अर्जुन पासी पर दांव लगाया है। वहीं सपा ने इस सीट पर फिर से जीत हासिल करने के लिए सुरेश निर्मल को उतारा है। सपा ने पूर्व में पद्मश्री जगदीश प्रसाद को टिकट दी थी लेकिन अचानक टिकट काटकर कांग्रेस नेता सुरेश निर्मल को टिकट दे दिया।

पिछले चुनाव में दल बहादुर से दो हजार वोट से हारे थे निर्मल

सन 2017 के चुनाव में सुरेश निर्मल कांग्रेस के प्रत्याशी थे और दल बहादुर से दो हजार वोट से हारे थे। ऐसे में स पा ने उन पर विश्वास जताया है। नामांकन के बाद सुरेश निर्मल ने कहा कि सड़के, कानून व्यवस्था ठीक करना व महंगाई कम करना उनका पहला काम होगा। जीत के लिये जातिगत समस्या नहीं  आएगी।

बीच में पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच समझौता हुआ था जिस कारण सीट कांग्रेस को मिली थी। वहीं सपा ने पूर्व विधायक आशा किशोर को नजरअंदाज किया है। इस कारण इस सीट पर सपा के भीतर भी घमासान तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सुफियान निजामी ने शाहरुख खान के थूकने के वीडियो को बताया बेबुनियाद

संबंधित समाचार