अयोध्या: जिला अस्पताल में मरीजों का बुरा हाल, समय पर नहीं आते डॉक्टर, घंटों खड़े रहते हैं तीमारदार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मंडलीय जिला अस्पताल का अब बुरा हाल हो चला है। पहले से ही चिकित्सकों की कमी है,  ऊपर से ओपीडी में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते। ऐसे में दूरदराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर मरीज धरती के भगवान के इंतजार में घंटों खड़ा दिख जाता है। …

अयोध्या। मंडलीय जिला अस्पताल का अब बुरा हाल हो चला है। पहले से ही चिकित्सकों की कमी है,  ऊपर से ओपीडी में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते। ऐसे में दूरदराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर मरीज धरती के भगवान के इंतजार में घंटों खड़ा दिख जाता है।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव में रोज इसी तरीके से भटकते हैं मरीज।

जिला अस्पताल में ओपीडी में नहीं मिलते चिकित्सक

सिविललाइंस स्थित जिला अस्पताल में आस-पास के जिले के मरीज भी यहां पहुंचते हैं। प्रतिदिन की ओपीडी 800 से 1500 तक के बीच है, लेकिन यह अस्पताल कई दिनों से चिकित्सकों का रोना रो रहा है। आलम यह है कि ओपीडी में चिकित्सक ही नहीं मिलते हैं। सोमवार को भी जिला अस्पताल में दो चिकित्सक समय पर अपने कक्ष में नहीं मिले।

सुबह ग्यारह बजे तक भटकते दिखते हैं मरीज

करीब ग्यारह बजे तक यहां मरीज भटकते दिखाई दिए। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जीसी पाठक सवा ग्यारह बजे तक नहीं पहुंचे। इलाज के लिए कुचेरा से आए अशोक कुमार ने बताया सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डाक्टर साहब नहीं आए। इसी तरह अस्पताल के एकमात्र फिजीशियन डॉ. प्रशांत द्विवेदी भी साढ़े ग्यारह बजे तक अपने कक्ष में नहीं पहुंचे थे। इनके कक्ष के बाहर मरीजों का रेला लगा था, एक कर्मी पर्चा तो रख रहा था, लेकिन बता नहीं पाया चिकित्सक कब आएंगे।

गोंडा से आए दिवाकर ने बताया कि सुबह से ही पर्चा लगा दिए हैं, लेकिन डॉक्टर साहब का पता नहीं चल रहा है। दिवाकर ने बताया कि उसे सांस लेने में तकलीफ की समस्या है। गौरतलब हो कि जिला अस्पताल में पहल से ही डॉक्टरों की कमी है ऊपर से चिकित्सकों के ओपीडी से नदारद रहने से संकट और बढ़ जाता है।

दरअसल जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। फिजीशियन इमरजेंसी में गए थे और हड्डी रोग विशेषज्ञ के बारे में जानकारी नहीं है। ओपीडी व्यवस्था में शीघ्र सुधार होगा।

डॉ. चिरंजी राय, सीएमएस, जिला चिकित्सालय

यह भी पढ़ें: हरदोई: कन्टेनर की टक्कर से पुलिया तोड़कर खाई में गिरी ट्रक, ड्राइवर की हुई मौत

संबंधित समाचार