हरदोई: कन्टेनर की टक्कर से पुलिया तोड़कर खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सुल्तानपुर गांव के पास कन्टेनर ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके चलते गैस सिलेंडर वाला ट्रक पुलिया तोड़ते हुए खाईं में जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। आपको बता दे कि कानपुर नगर के चौबेपुर निवासी …

हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सुल्तानपुर गांव के पास कन्टेनर ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके चलते गैस सिलेंडर वाला ट्रक पुलिया तोड़ते हुए खाईं में जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

आपको बता दे कि कानपुर नगर के चौबेपुर निवासी 40 साल के मोहम्मद अहमद के बेटे मुनक्के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का ट्रक ड्राइवर था। रविवार को वह गैस सिलेंडर ले कर पिहानी गया हुआ था। जहां से शाम को ट्रक ले कर वापस उन्नाव के लिए जा रहा था। इसी बीच बिल्हौर-कटरा हाईवे पर मल्लावां कोतवाली के सुल्तानपुर टेढ़ी पुलिया के पास सामने से आ रहे कन्टेनर ने टक्कर मार दी। ज़बरदस्त टक्कर लगने से ट्रक पुलिया तोड़ता हुआ खाई में जा गिरा। हादसे की खबर सुनते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी।

ड्राइवर कन्टेनर को वहीं छोड़ कर फरार हो गया। आनन-फानन में ट्रक के नीचे दबे ड्राइवर मोहम्मद अहमद को ज़ख़्मी हालत में बाहर निकाला गया। उसने अपने बारे में पुलिस को सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज भेजा और मोहम्मद अहमद के घर वालों को हादसे के बारे में बताया। इधर ट्रक ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके बहनोई रशीद निवासी बांगरमऊ कस्बे के मोहल्ला सराय ने बताया कि मोहम्मद अहमद अपने मौसा मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद यूनुस के यहां सालों से रहता था। तकरीबन 20 साल की उम्र में उसके मां-बाप की मौत हो गई थी। वह अकेलेपन से काफी परेशान था। इस वजह से उसे मौसा ने अपने यहां रख लिया था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

रुखसाना के नहीं थम रहे हैं आंसू

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का ट्रक ड्राइवर मोहम्मद अहमद अपनी छोटी सी गृहस्थी के बेहद खुश रहता था। घर में उसकी पत्नी रुखसाना और दो बच्चे 6 साल की बेटी ज़ुनैरा और 3 साल का बेटा अहद है। बताते है कि रुखसाना बड़े इत्मिनान के साथ घरेलू कामकाज निपटा रही थी। दोनों बच्चे बेचैनी के साथ अपने पापा की रास्ता देख रहे थे। इसी बीच वहां पहुंची हादसे की खबर ने कोहराम मचा दिया। मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर रुखसाना को कुछ समझ में नहीं आ रहा है।उसकी आंखों से बराबर आंसू टपकते जा रहें हैं।

यह भी पढ़े-  Rose Day: हर रंग है अनोखा किस रंग के गुलाब में छिपे हैं कौन से राज, देखें वीडियो

संबंधित समाचार