बरेली: सप्ताह भर में सभी पंचायत सहायकों के मानदेय का हो जाएगा भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की गई है। मंडल के 3200 पंचायत सहायकों के खाते में मानदेय भेजा जा चुका है, लेकिन करीब आठ सौ पंचायत सहायकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। उपनिदेशक ने जिम्मेदारों को अगले सप्ताह तक …

बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की गई है। मंडल के 3200 पंचायत सहायकों के खाते में मानदेय भेजा जा चुका है, लेकिन करीब आठ सौ पंचायत सहायकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। उपनिदेशक ने जिम्मेदारों को अगले सप्ताह तक सभी के खाते में मानदेय पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं।

बरेली मंडल में पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर व बरेली जिला शामिल है। इनमें 4019 ग्राम पंचायतों में दिसंबर माह में सहायकों की नियुक्ति की गई। दस दिन पहले 3200 पंचायत सहायकों को मानदेय का भुगतान किया जा चुका है। बाकी को मानदेय दिए जाने के लिए उपनिदेशक पंचायती राज महेंद्र सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। उपनिदेशक महेंद्र सिंह ने बताया कि पीलीभीत, बरेली, बदायूं व शाहजहांपुर के 20 फीसद पंचायत सहायकों को भुगतान किया जाना शेष रह गया है। तकनीकि समस्या के चलते उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका था।

पंचायत सहायक के यह हैं कार्य
– ग्राम पंचायत के कामकाज का विवरण रखना
– ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कामों को ब्लॉक तक पहुंचाना
– ग्रामसभा की मीटिंग के रिकॉर्ड रखना
– ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना
– मनारेगा में कार्य कर रहे व्यक्तियों का लेखा-जोखा रखना

संबंधित समाचार