बरेली: सिलेंडर में लगी आग, दो लोग झुलसे

बरेली: सिलेंडर में लगी आग, दो लोग झुलसे

बरेली, अमृत विचार। एक एजेंसी कर्मी ने घर में सिलेंडर की डिलीवरी की। इस दौरान गैस की सप्लाई चेक करने के लिए माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई। घर के दो सदस्य झुलस गए। कर्मी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बड़ा हादसा होने से बच गया। रामनगर कॉलोनी निवासी रामचंद्र उर्फ …

बरेली, अमृत विचार। एक एजेंसी कर्मी ने घर में सिलेंडर की डिलीवरी की। इस दौरान गैस की सप्लाई चेक करने के लिए माचिस की तीली जलाई तो आग लग गई। घर के दो सदस्य झुलस गए। कर्मी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बड़ा हादसा होने से बच गया।
रामनगर कॉलोनी निवासी रामचंद्र उर्फ मोनू के घर तीसरी मंजिल पर रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले चंदन किराए पर रहते हैं। चंदन ने गैस सिलेंडर बुक किया था।

रविवार को गैस एजेंसी का एक कर्मी सिलेंडर लेकर उनके घर पहुंचा। चंदन ने सिलेंडर रसोई में रखवा दिया। इसके बाद उन्होंने सिलेंडर में रेगुलेटर लगाया, मगर वह ठीक से नहीं लग पाया। उन्होंने पानी गर्म करने को गैस की सप्लाई चेक करने के लिए माचिस की तीली जलाई। सिलेंडर में तुरंत आग पकड़ ली। कुछ ही देर में रसोईघर से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख लोग दहशत में आ गए। किसी तरह सिलेंडर को खींचकर रसोईघर से बाहर निकाला गया।

जिससे चंदन के दोनों हाथ झुलस गए। पड़ोसी दुकानदार रामाशीष ने भी आग बुझाने की कोशिश की। उनके भी हाथ जल गए। घटना की जानकारी होने पर सिलेंडर देने वाले कर्मचारी धर्मदीप मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाई।

ताजा समाचार

'पोस्टरबाजी व बयानबाजी की आड़ में घिनौनी राजनीति बर्दाश्त नहीं', पहलगाम हमले पर साथ आये सभी पार्टिया- मायावती
शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर युवक को थप्पड़ मारते ही भड़का विवाद, निकल आए लाठी-डंडे
सपा ने किया बाबा साहब का अपमान... दलित वोट हासिल करने के भ्रम में न रहें समाजवादी- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
लखीमपुर खीरी: घर में छिपा रखा था सागौन का खजाना, वन विभाग की टीम ने मारा छापा
PGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर में ओपीडी शुरू, 40 बेडों पर होगी भर्ती
Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से लूट कर वारदात को देते थे अंजाम...