बरेली: पार्क में स्थापित मूर्ति तोड़ी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विधायक की बसाई गई कॉलोनी में पार्क की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने वहां स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया। कॉलोनी के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले …

बरेली, अमृत विचार। विधायक की बसाई गई कॉलोनी में पार्क की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने वहां स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया। कॉलोनी के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुभाषनगर में पराग फैक्ट्री के पास स्थित मां शक्ति नगर निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी कॉलोनी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल ने बसाई है। उस कॉलोनी में एक पार्क स्थित है। कुछ समय पूर्व पार्क के बीचो-बीच चबूतरा बनाकर कालोनी के लोगों ने वहां पर एक मूर्ति की स्थापना की थी। आरोप है कि उसी कॉलोनी के पास के रहने वाले बीडी शर्मा और उनके बेटा सचिन शर्मा ने उस समय मूर्ति लगाने का विरोध किया था।

31 जनवरी को कॉलोनी में चर्चा हुई कि बीडी शर्मा और उनके बेटे मूर्ति स्थापित वाले जमीन को खरीदना चाहते हैं और मूर्ति को हटाने की बात चल रही है। 2 फरवरी की रात इन लोगों द्वारा मूर्ति को हटा दिया गया। रनवीर सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र पार्क की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार