रामपुर : रोजगार नहीं मिलने पर विदेश जा रहीं प्रतिभाएं
रामपुर/अमृत विचार। जनपद में रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां की प्रतिभाएं विदेश के लिए पलायन कर रही हैं। युवा परेशान हो रहे हैं। अमृत विचार से बातचीत में उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार वे ऐसा विधायक चुनना चाहते हैं, जो यहां पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सके। इस औद्योगिक नगरी को …
रामपुर/अमृत विचार। जनपद में रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां की प्रतिभाएं विदेश के लिए पलायन कर रही हैं। युवा परेशान हो रहे हैं। अमृत विचार से बातचीत में उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार वे ऐसा विधायक चुनना चाहते हैं, जो यहां पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सके।

इस औद्योगिक नगरी को नेताओं ने अपनी सियासत चमकाने के फेर में तबाह कर दिया। चलती हुई फैक्ट्रियों में हड़ताल करा दी गई और वे बंद होती गईं। एक दौर था, जब रामपुर का नाम कानपुर के बाद लिया जाता था। जनपद के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां आकर रोजगार पाते थे। वर्ष 1991 में रजा टैक्सटाइल्स मजदूरों की हड़ताल के चलते बंद हुई। इसके बाद चीनी मिल पर ताले पड़ गए।

फैक्ट्रियां नहीं होने के कारण युवाओं के समक्ष रोजगार का संकट है। युवा कहते हैं कि इस बार ऐसे विधायक को चुनना है, जो नौजवानों के लिए रोजगार का इंतजाम कराने वाला हो। रोजगार नहीं मिलने के कारण युवा मुरादाबाद, दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड तक का सफर तय कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें विदेशों का भी रुख करना पड़ रहा है। नगर में ई-रिक्शा व चाय-खाने के होटल खोलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
ये भी पढ़ें : रामपुर में जाति-धर्म के नाम पर लड़ी जा रही चुनावी जंग
