बरेली: रोडवेज के पास खस्ताहाल गली की नहीं हो रही मरम्मत
बरेली,अमृत विचार। बरेली रोडवेज के बराबर वाली गली काफी जर्जर है। कई बार नगर निगम को शिकायत के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। इसके अलावा यहां कूड़ा फैला होने से भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बरेली पुराना रोडवेज स्थित मोहल्ला बाग ब्रगटान की सड़क पिछले 2 वर्षों से जर्जर …
बरेली,अमृत विचार। बरेली रोडवेज के बराबर वाली गली काफी जर्जर है। कई बार नगर निगम को शिकायत के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। इसके अलावा यहां कूड़ा फैला होने से भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बरेली पुराना रोडवेज स्थित मोहल्ला बाग ब्रगटान की सड़क पिछले 2 वर्षों से जर्जर हैं।
पूरी गली के लोग कूड़े की समस्या से भी परेशान हैं। पिछले कुछ माह पहले जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम में ज्ञापन देकर सड़क बनाने की मांग के साथ साथ इलाके के सौंदर्यीकरण की मांग की थी पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और ये समस्या अब तक बनी हुई हैं। मोहल्ले के रहने वाले शिरोज़ सैफ कुरैशी ने बताया कि इस गली काफी खराब होने से बारिश का पानी भर जाता है।
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में नफरत की नहीं, नौकरियों की हो बात: प्रियंका गांधी
