बरेली: महिला ने लगाया पुलिस पर पिटाई का अरोप, शिकायत के लिए पहुंची एसएसपी कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस पर मारपीट कर उसे बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत को पीड़िता शनिवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसका कहना था कि उसे न्याय चाहिए। 3 फरवरी की रात की थी मारपीट दरअसल, बहेड़ी के देवरनिया थाने की रहने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस पर मारपीट कर उसे बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत को पीड़िता शनिवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसका कहना था कि उसे न्याय चाहिए।

3 फरवरी की रात की थी मारपीट
दरअसल, बहेड़ी के देवरनिया थाने की रहने वाली नाजरीन का कहना है कि 2 फरवरी की रात झारखंड पुलिस के साथ देवरनिया थाने की पुलिस उनके घर पहुंची। इसके बाद उन्होंने नाजरीन के भाई मोवीन के बारे में पूछा। कहा कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। मगर जब उसने अपने भाई से बात की तो उसने कहा कि आकर पूरी बात बताएगा।

ठीक इसके अगले दिन 3 फरवरी की रात को दोबारा से पुलिस उसके घर पहुंची। और नाजरीन के साथ गाली गलौच करने लगे। शोर शराबा सुन मोहल्ले के भी कई लोग मौजूद हो गए।

विरोध करने पर करने लगे मारपीट
नाजरीन ने बताया कि जब उसने इनका विरोध किया तो उनमें से कुछ पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने नाजरीन को जमीन पर गिरा गिराकर पीटा। इतना ही नहीं घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। मामले की शिकायत लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची थी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज