कानपुर: अब क्राइम ब्रांच करेगी फर्जी पासपोर्ट केस की जांच, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनाने के प्रकरण की जांच में थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने इस मुकदमे को थाना कर्नलगंज से क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया है। आतंकियों से कनेक्शन के संदेह के कारण मामला तूल पकड़ लिया है। पिछले दिनों कर्नलगंज पुलिस व क्राइम …

कानपुर। फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनाने के प्रकरण की जांच में थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने इस मुकदमे को थाना कर्नलगंज से क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया है। आतंकियों से कनेक्शन के संदेह के कारण मामला तूल पकड़ लिया है।

पिछले दिनों कर्नलगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने वसीम अली को गिरफ्तार किया था। वह अनाया टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से अनवरगंज में एक ट्रैवल कंपनी संचालित करता है। आरोप है कि इसी कंपनी की आड़ में वह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पासपोर्ट बनवाता था। अब तक की जांच के मुताबिक वसीम अली ने सैकड़ों फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनवाए हैं। उसने हजारों फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र व कोविड पत्र भी तैयार किए हैं।

यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि वसीम द्बारा बनवाए गए फर्जी पासपोर्ट का लाभ किसी आतंकवादी ने तो नहीं उठाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित वसीम अली का रिमांड अदालत से मांगा था, लेकिन अदालत ने रिमांड अर्जी खारिज कर दी। जिस तरह से रिमांड अर्जी खारिज हुई है उससे पुलिस अधिकारी यही मान रहे हैं कि बेहद संवेदनशील मामले में थाना कर्नलगंज पुलिस गंभीर नहीं है।

इस मुकदमे की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। अभी तक इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर अमित मलिक कर रहे थे…त्रिपुरारी पांडेय, एसीपी कर्नलगंज।

संबंधित समाचार