अयोध्या: …तो बिना किसी तैयारी के सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल
अयोध्या। आपको याद होगा कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद जब स्कूल कालेज खोले गए थे तब कितनी तैयारियां की गई थीं। इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है, सोमवार से स्कूल-कालेज खोले जानें हैं लेकिन तैयारियों का कुछ अता-पता नहीं है। जिम्मेदार अफसर तो प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले …
अयोध्या। आपको याद होगा कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद जब स्कूल कालेज खोले गए थे तब कितनी तैयारियां की गई थीं। इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है, सोमवार से स्कूल-कालेज खोले जानें हैं लेकिन तैयारियों का कुछ अता-पता नहीं है। जिम्मेदार अफसर तो प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खोले जानें की बात कर रहे हैं लेकिन अबकी जमीन पर कोई तैयारी नहीं हैं।
दबी जुबान में अफसरों ने व्यक्त की सच्चाई-
ठंड और कोरोना प्रकोप के कारण शासन के आदेश पर स्कूल कालेज 6 फरवरी तक के लिए बंद किए गए थे। रविवार को 6 फरवरी के बाद सोमवार 7 फरवरी को स्कूल कालेज खुलेंगे। इसे लेकर जब शनिवार को जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो दबी जुबान से उन्होंने खुद स्वीकार किया कि इस बार कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कोई तैयारी नहीं है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि वे चुनाव प्रशिक्षण में है, तैयारी को लेकर अभी कुछ नहीं बता सकते है। उन्होंने बताया कि सात तारीख से स्कूल खोले जाने का पहले का आदेश जारी रहेगा। गौरतलब हो कि स्कूलों और कालेजों को लेकर शासन की ओर से गाईड लाईन भी जारी की गई है लेकिन उस पर इस बार अमल नहीं दिख रहा है।
निजी कालेजों और स्कूलों में भी कोई तैयारी नहीं है। नियम था कि स्कूल कालेज खोले जाने से पहले उनका विधिवत सैनिटाइजेशन होगा। कक्षा एक से 6 बच्चों को विशेष तौर पर निर्धारित दूरी पर बैठाया जायेगा। इसके अलावा प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्कूलों में बच्चों के लिए सैनिटाइजर और हैंड वाश की उचित व्यवस्था रहेगी। इस बार जब स्कूल खोले जानें है तो कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कहीं अमल नहीं दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं तो संबधित विभागों के जिम्मेदार भी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े : Calcium Deficiency : बच्चों में इन कारणों से हो सकती है कैल्शियम की कमी, लक्षणों को न करें नजरअंदाज…
