बाराबंकी: चुनाव आयोग ने जिले में की प्रेक्षकों की तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग ने जिले में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। वो सोमवार को यहां पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने प्रेक्षकों के लाइजन अफसरों की तैनाती कर दी है। आईआरएस अधिकारी आकाशदीप कुर्सी जैदपुर और बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक …

बाराबंकी। जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग ने जिले में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है। वो सोमवार को यहां पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने प्रेक्षकों के लाइजन अफसरों की तैनाती कर दी है।

आईआरएस अधिकारी आकाशदीप कुर्सी जैदपुर और बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सहायक अभियंता अनिल कुमार राव उनके लाइजन अफसर होंगे। जिनसे मोबाइल नंबर 70 812 022 पर संपर्क किया जा सकता है।

आईआरएस अफसर महबूब उर रहमान फारुकी रामनगर दरियाबाद और हैदर गढ़ के व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं। शारदा सहायक खंड के सहायक अभियंता  संजय कुमार गुप्ता को उनका लाइजन अफसर बनाया गया है। संजय गुप्ता से उनके मोबाइल नंबर 800 49 74 973 पर संपर्क किया जा सकता है।यह दोनों अधिकारी उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखेंगे।

दिव्य ज्योति हजारिका कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक बनाए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह उनके लाइजन अफसर होंगे। आईएएस अधिकारी सुश्री आर लिली रामनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक न्यू की गई हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह को उनका लाइसेंस सर बनाया गया है। जिनसे फोन नंबर 9559946372 पर संपर्क किया जा सकता है।

बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आईएएस जगदीश सिंह नियुक्त किए गए हैं। इनका लाइजन अफसर श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेंद्र सिंह को बनाया गया है। जिनसे 88821 12080 पर संपर्क किया जा सकता है।

जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आईएएस प्रज्ञा केवलरामानी बनाए गए हैं। उनके सहयोग के लिए असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अंजली चौरसिया को नियुक्त किया गया है जिन से फोन नंबर 7235001096 पर संपर्क किया जा सकता है। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आईएस डॉक्टर श्रीधर बनाए गए हैं उनके सहयोग के लिए सहायक अभियंता लघु सिंचाई संदीप कुमार को नियुक्त किया गया है। जिनसे फोन नंबर 95548 8 68 69 पर संपर्क किया जा सकता है।

फायदा गांव सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आईएएस रामप्रताप बनाए गए हैं जिनके सहयोग के लिए जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी को लाइजन अफसर बनाया गया है। जिनसे फोन नंबर 708120 2238 पर संपर्क किया जा सकता है।

आईपीएस विपुल कुमार पुलिस प्रेक्षक होंगे। उनका सहयोग अपर जिला मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रोहित कुमार वर्मा करेंगे। जिनसे फोन नंबर 9453740000 पर संपर्क किया जा सकता है।

पढ़ें- पेटीएम का दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़कर 778 करोड़ रुपये हुआ

संबंधित समाचार