असम की दूसरों पर निर्भरता कम करने के लिये कार्य संस्कृति विकसित करने की जरूरत है – मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम को अपनी मानसिकता बदलने और एक ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने की जरूरत है, जिससे दूसरों पर उसकी निर्भरता खत्म हो सके। सरमा ने कहा कि अंडों सहित कई वस्तुओं को अब भी बाहर से खरीदना पड़ता है, जिससे राज्य के सकल घरेलू …

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम को अपनी मानसिकता बदलने और एक ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने की जरूरत है, जिससे दूसरों पर उसकी निर्भरता खत्म हो सके।

सरमा ने कहा कि अंडों सहित कई वस्तुओं को अब भी बाहर से खरीदना पड़ता है, जिससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को नुकसान होता है। उन्होंने कहा, “समय आ गया है कि एक ऐसी कार्य संस्कृति को अपनाकर एक नया असम बनाया जाए, जो दूसरों पर राज्य की निर्भरता को समाप्त करे।

इस संबंध में, महिलाएं उत्पादक गतिविधियों में शामिल होकर और दूसरों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम तिनसुकिया में असम सूक्ष्म वित्त प्रोत्साहन और राहत योजना के तहत महिला लाभार्थियों को चेक वितरित करने के एक कार्यक्रम में यह बात कही। सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लोगों को डिजिटल रूप से नागरिक-अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के प्रयास शुरू किए हैं।

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

संबंधित समाचार