रामपुर: त्रिपुरा हिंसा में सरकार के चीफ सेक्रेटरी एनएचआरसी में तलब
रामपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिपुरा के उत्तरी जिले में हुई हिंसा के संबंध में वहां के चीफ सेक्रेटरी को तलब किया है। रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने याचिका दायर की थी जिसमें आरोप था कि ‘विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उत्तरी त्रिपुरा के एक क्षेत्र में रैली निकाली। रैली को अंजाम …
रामपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिपुरा के उत्तरी जिले में हुई हिंसा के संबंध में वहां के चीफ सेक्रेटरी को तलब किया है। रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने याचिका दायर की थी जिसमें आरोप था कि ‘विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने उत्तरी त्रिपुरा के एक क्षेत्र में रैली निकाली।
रैली को अंजाम देने वाली भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ तोड़-फोड़ की और दो दुकानों को जला दिया। सरकारी मशीनरी ने दंगा करने वाली भीड़ का साथ देकर एक बाईस्टैंडर की तरह काम किया। ऐसी घटनाओं के बाद एक समुदाय के सदस्यों में अत्यधिक डर का माहौल बताया गया था।
एनएचआरसी ने इस मामले में अपने आदेश में कहा था कि आयोग ने शिकायत पर विचार किया है और त्रिपुरा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को शिकायत की कापी सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही चार हफ्ते के अंदर कार्रवाई की भी रिपोर्ट मांगी गई थी, जो नहीं दी गई।
दानिश खान की याचिका पर मांगी रिपोर्ट आयोग को न देने के कारण एनएचआरसी ने त्रिपुरा सरकार के प्रमुख सचिव को ही तलब कर लिया है। दानिश खान ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ताओं द्वारा जारी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर आयोग में रिपोर्ट की सत्यता की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की थी।
ये भी पढे़ं-
