लखीमपुर-खीरी: आंधी- बारिश में गिरे पेड़ के नीचे दबकर अज्ञात की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार । गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के बीच थाना नीमगांव क्षेत्र में गिरे पेड़ के नीचे दबकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। वहीं बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई है। शुक्रवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम को शहर सहित कई जगहों पर कहीं तेज …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार । गुरुवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के बीच थाना नीमगांव क्षेत्र में गिरे पेड़ के नीचे दबकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। वहीं बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ गई है। शुक्रवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहे।

शाम को शहर सहित कई जगहों पर कहीं तेज तो कहीं रिमिझम बारिश हुई। तेज सर्द हवाएं चलती रहीं। पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। मौसम काफी सर्द होने से आमजन बेहाल रहा।
तराई वाले इस जिले में इस बार सर्दी का सितम फरवरी के पहले सप्ताह में भी जारी है।

लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बर्फीली हवाएं चलने और पाला गिरने से गलन व ठिठुरन बरकार है। लोग अलाव, हीटर आदि का सहारा ले रहे हैं। बुधवार की रात से मौसम का मिजाज काफी बदल गया। तेज हवाओं के साथ बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे थे।

गुरुवार की सुबह जिले में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई थी। बड़ी तादात में ओले गिरे थे। इसके बाद भी मौसम के रूख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

एक बार फिर देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के बीच थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव खरगपुर बिलरिया के मजरा सुजौलापुर गांव के बहार देवी मां के स्थान पर लगा नीम का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे उसके नीचे बैठे एक अज्ञात युवक की दबकर मौत हो गई।

शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहा। सुबह से बादल उमड़-घुमड़ने लगे। तेज सर्द हवाएं चलती रहीं। शाम को शहर सहित जिले के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। निचले इलाकों में भी पानी भर गया।

इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक बादल छाए रहे। बर्फीली हवाएं चलती रहीं। इससे गलन और ठिठुरन बरकार रही। लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक गए। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा।

ये भी पढ़ें-

रामुपर: 660 नशीली गोलियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार