झांसी की ट्रिपल इंजन की सरकार ने किया चहुंमुखी विकास : रवि शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी विधायक और आगामी विधानसभा चुनाव में झांसी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन झांसी में सांसद, विधायक और महापौर तीनों ने एक साथ मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार की तरह काम करते …

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी विधायक और आगामी विधानसभा चुनाव में झांसी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन झांसी में सांसद, विधायक और महापौर तीनों ने एक साथ मिलकर ट्रिपल इंजन की सरकार की तरह काम करते हुए विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए काम किया है।

यहां एक स्थानीय होटल में भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के शासन के दौरान बुंदेलखंड की वीरांगना नगरी झांसी में किये गये विकास कार्यों की जानकारी मुहैया कराने के लिए एक “संकल्प पत्रिका ” का विमोचन करते हुए वर्तमान सदर विधायक ने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा, उन्होंने और महापौर रामतीर्थ सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी के सहयोग से झांसी में इस तरह विकास किया गया है कि विकसित बुंदेलखंड के लिए यह विधान सभा एक मॉडल विधानसभा बनकर उभरी है।

भाजपा सरकार के शासनकाल में झांसी की विकास यात्रा को जनता को बताने के लिए यह संकल्प पत्रिका जारी किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा “झांसी में जहां एक ओर मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा, शिक्षा और लगभग हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। झांसी में यह सब काम सांसद, महापौर के द्वारा मिलकर किये गये प्रयासों से ही संभव हो पाये हैं इसलिए मैं कहता हूँ कि प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार है तो झांसी में ट्रिपल इंजन की सरकार ने जिस तरह से काम किया गया है।
उस सभी कार्यों की जानकारी इस पत्रिका के माध्यम से जनता को मैं समर्पित कर रहा हूं।”

पत्रिका विमोचन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार पर झांसी में कोई विकास कार्य नहीं किये जाने को लेकर लगाये जा रहे आरोपों के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा विपक्ष के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही उसके पास कुछ कहने को ही है इसलिए अर्नगल बातें कर रहे हैं। इनके लिए तो बस इतना ही है“ कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।”

हम जनता के बीच इस पत्रिका के माध्यम से वह कार्य लेकर जा रहे हैं जो हमने किये हैं और अगर विपक्ष ने कुछ किया है तो वह बताये। इनके पास कुछ कहने को नहीं है। आज देश को मोदी की, प्रदेश को योगी की और झांसी को भाजपा की जरूरत है । उन्होंने दावा किया कि न केवल झांसी बल्कि बुंदेलखंड की सारी 19 की 19 सीटें भाजपा एक बार फिर जीतने जा रही है। हमारा मत प्रतिशत काफी बढ़ा है उसके पीछे के कारण हैं कि हमारी सरकार ने बुंदेलखंड की अलग से चिंता की है।

हमने बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाकर जहां एक ओर इस क्षेत्र के लिए योजनाओं पर काम किया गया है, यहां से होने वाले पलायन को रोकने के लिए ,इस क्षेत्र से गरीबी को दूर करने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे दिया ताकि यहां विकास तीव्र हो, डिफेंस कॉरिडोर में बुंदेलखंड को महत्वपूर्ण स्थान दिया, ग्रामीण पेयजल याोजना, हर घर नल से जल जैसी योजनाएं दी हैं। बुंदेलखंड के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार ने जमकर काम किया है।

यह भी पढ़ें:-बदायूं: बुजुर्ग की बाइक महिला से टकराई, लोगों ने की पिटाई, ईलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार