काशीपुर: ट्रांसफार्मरों से तेल और कॉपर की प्लेटें चोरी का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। बंद पड़ी फैक्ट्री के गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मरों से तेल व कॉपर की प्लेटें चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार तथा ट्रांसफार्मर की क्वाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। सूर्या रोशनी कंपनी के …

काशीपुर, अमृत विचार। बंद पड़ी फैक्ट्री के गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मरों से तेल व कॉपर की प्लेटें चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार तथा ट्रांसफार्मर की क्वाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।

सूर्या रोशनी कंपनी के एचआर प्रबंधक संजीव कुमार ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 30 जनवरी की देर रात लगभग आधा दर्जन बदमाश महुआखेड़ा गंज स्थित बंद पड़ी कंपनी में घुस आए। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात गार्ड महावीर सिंह व धनवीर सिंह को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कंपनी के अंदर लगे दो ट्रांसफार्मरों से तेल व कॉपर की प्लेटें निकाल ली और फरार हो गए‌।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने महमूद निवासी लालपुर बक्सौरा थाना कुंडा, मजीद निवासी मेवला थारू थाना टांडा जिला रामपुर तथा जाकिर उर्फ मुल्ला निवासी लालपुर बक्सौरा थाना कुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार तथा ट्रांसफार्मर की क्वाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।

आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि घटना में शामिल एक और आरोपी शराफत उर्फ बाबू निवासी मेवला कला थाना टांडा जिला रामपुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उनके खिलाफ कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, एसआई हरविंदर कुमार, एचसीपी संतोष प्रसाद, कांस्टेबल संजीव कुमार, अमित राणा, बबलू गोस्वामी, महेंद्र, रमेश सती आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर