टीम इंडिया का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के सामने दो बड़ी चुनौतियां, अगरकर ने किया खुलासा
नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नये कप्तान रोहित शर्मा के लिये सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान …
नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नये कप्तान रोहित शर्मा के लिये सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गयी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन पर लगा बैन, जानिए क्यों?
अगरकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ”मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिये एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है। ” टी20 विश्व कप इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा जबकि वनडे अगले साल होगा। अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी के लिये भी कारगर रही थी।
ये भी पढ़ें : Under-19 World Cup, IND vs ENG : रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
अगरकर ने कहा, ”इसलिये रोहित शर्मा के लिये चुनौती – मेरी राय में – फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है क्योंकि आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो – यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे। ” रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेले थे। उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे।
ये भी पढ़ें : ‘अथर्व: द ओरिजिन’ का फर्स्ट लुक रिलीज, योद्धा के रूप में नजर आए एमएस धोनी
हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में आस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में टीम की कप्तानी करेंगे जो छह फरवरी से अहमदाबाद में वनडे के साथ शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : अब 12 फरवरी से खेली जाएगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, ये है वजह
