27858 बुजुर्ग मतदाता घर से भी कर सकेंगे विधायक का चुनाव
मुरादाबाद/अमृत विचार। निर्वाचन आयोग की शर्तों के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने अद्यावधिक मतदाताओं की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणी में मतदाता सूची तैयार करने और सुधार के आधार पर यह विवरण जारी किया गया है। पांच जनवरी से 11 जनवरी के बीच मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के अभियान में …
मुरादाबाद/अमृत विचार। निर्वाचन आयोग की शर्तों के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने अद्यावधिक मतदाताओं की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणी में मतदाता सूची तैयार करने और सुधार के आधार पर यह विवरण जारी किया गया है। पांच जनवरी से 11 जनवरी के बीच मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के अभियान में 83218 आवेदन इकट्ठे हुए, जबकि 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की अलग श्रेणी तैयार की गई।
निर्वाचन आयोग ने इस बार 80से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से भी मतदान की सुविधा दी है। यानी ऐसे मतदाताओं की जरूरत पर कर्मचारी ईवीएम लेकर घर तक आएंगे। ऐसे मतदाताओं की संख्या 27858 है, जबकि सभी छह विधान सभा क्षेत्र में 13583 दिव्यांग मतदाता हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अद्यावधिक मतदाताओं की विधान सभावार सूची जारी कर दी गयी है। विधायक के चुनाव में कुल 2419083 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कार्मिक कल से नौ फरवरी तक कर सकेंगे मतदान
फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कार्मिक दो चरण में पांच से नौ फरवरी तक मतदान कर सकेंगे। इसके बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को जानकारी दे दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के लिए फैसिलिटेशन सेंटरों राजकीय महिला पालीटेक्निक और राजकीय पुरुष पॉलीटेक्निक में मतदान कार्मिकों को वोट डालने की सुविधा दी गई है।
18 टीमें कराएंगी विशेष मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि दिव्यांग और 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को पांच और छह फरवरी को मतदान कर सकेंगे। इस प्रक्रिया को संचालित कराने के लिए जिले में 18 टीमें लगाई गईं हैं। ऐसे में उम्मीदवार मतदान के दौरान स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस संबंध में क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क किया जा सकता है। समस्या पर सूचना भी दे सकते हैं।
नोट- यह जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई है। यह विवरण 18 जनवरी तक के विविध आवेदनों को जोड़कर तैयार किया गया है।
