बरेली: बारिश ने खोल दिए लापरवाही में भरे गए सड़कों के गड्ढे

बरेली,अमृत विचार। शहर की सड़कें फिर से गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। शहर में हर तरफ सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। बारिश ने इन गड्ढों को फिर से गड्ढायुक्त कर दिया है। कहीं कहीं ये गड्ढे गहरे भी हो गए हैं। मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए …
बरेली,अमृत विचार। शहर की सड़कें फिर से गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। शहर में हर तरफ सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। बारिश ने इन गड्ढों को फिर से गड्ढायुक्त कर दिया है। कहीं कहीं ये गड्ढे गहरे भी हो गए हैं। मुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरती गई और बारिश ने इस लापरवाही को उजागर कर दिया है।
कुदेशिया फाटक के पास नैनीताल रोड हर साल उखड़ने वाली रोड बन गई है। गड्ढा भरने के नाम पर हर साल इस रोड पर काम होता है। साल में जितनी बार भी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलेगा। इस मार्ग पर गड्ढों को भरने का काम जरूर किया जाता है। इस बार भी इस मार्ग पर अभियान चलाया गया।
लापरवाही से मानक के अनुरुप गड्ढों में सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया। इससे बारिश में यह सड़क फिर से गड्ढेदार हो गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि बारिश से पूर्व ही यह सड़क उधड़ने लगी थी बरसात ने तो पोल खोली है। इस मार्ग पर पुल से से उतरने के बाद ही पुलिस चौकी के पास सड़क पूरी तरह उधड़ी है।
इसमें एक ओर गड्डा हुआ तो यहां ठेली लगाकर इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। किला पुलिस चौकी तक यह रोड जगह-जगह गड्ढेदार हो गई है। बदायूं रोड एनएचएआई के हवाले होने के बाद यहां का पुरसाहाल नहीं रह गया है। यहां बन रहा नाला अधूरा पड़ा है और इसी दौरान हो रही बारिश ने यहां के लोगों का जीवन नरकीय बना दिया है।
नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पूरा पानी सड़क पर भर जाता है। जल निकासी का कोई साधन नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क पर कहीं कहीं गड्ढे होने से राहगीर उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां सड़क पर पानी भरे होने से हर रोज वाहन चालक गिर रहे हैं। नाला निर्माण में आ रही बाधाओं की वजह से बदायूं रोड की समस्या हल नहीं हो पा रही है।
सिटी स्टेशन के बाहर सड़क के दोनों ओर बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। सड़क के दोनों ओर पानी भर जाने से यहां आवागमन में भी परेशानी होती है। वाहन निकलने पर किनारे खड़े लोग भीग जाते हैं। जलनिकासी के लिए बनाए गए प्वाइंट पर अतिक्रमण होने से यह समस्या हो रही है।
सुभाष नगर के लोगों के लिए बारिश के दौरान पुलिया के नीचे से निकलना किसी समस्या से कम नहीं है। बारिश का पानी यहां हर बारिश में जमा होता है। इस दौरान लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं।