लखीमपुर-खीरी: तेज आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में कई जगहों पर गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी, बारिश के साथ जमकर अोलावृष्टि हुई। इससे सरसों, गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर तेज आंधी के कारण पेड़ आदि भी गिर गए। मौसम में आए अचानक बदलाव और ओलावृष्टि से जहां किसानों के माथे पर चिंता की …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। जिले में कई जगहों पर गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी, बारिश के साथ जमकर अोलावृष्टि हुई। इससे सरसों, गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर तेज आंधी के कारण पेड़ आदि भी गिर गए। मौसम में आए अचानक बदलाव और ओलावृष्टि से जहां किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं।

वहीं गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। शहर में शाम करीब साढ़े पंच बजे बारिश हुई। जनवरी की शुरुआत से जिले में मौसम ने करवट बदली थी। लगातार बर्फीली हवाओं के चलने से इस बार काफी अधिक ठंड का लोगों को सामना करना पड़ा। पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अधिक समय तक पड़ने वाली ठंड ने सभी को हैरान कर दिया है।

लोगों को उम्मीद थी कि अब ठंड कम हो जाएगी, लेकिन लगातार बर्फीली हवाओं के चलने और पाला गिरने से लोगों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बुधवार की आधी रात से तेज आंधी चलने और आसमान में बादल उमड़ने घुमड़ने लगे थे।

इससे लोगों को भारी बरसात होने की संभावना था, लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे निघासन, पलिया, मितौली सहित कई इलाकों में बरसात हुई और देखते ही देखते आसमान से भारी मात्रा में ओले गिरने लगे। गरज के साथ गिरे ओलों के कारण राहगीरों में भगदड़ मच गई। लोग टिनशेड, घरों आदि में घुसकर अपना बचाव किया।

तेज आंधी चलने के कारण कुछ जगहों पर पेड़ आदि गिर गए। हालांकि कहीं से कोई जन या पशुहानि की खबर नहीं है। ओलावृष्टि से किसानों की लाही, गेहूं, आलू आदि की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा में फसलें गिरने के साथ फसलें खेतों में गिर गई हैं। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: बाथरूम में खून से लतपथ मिला एसएसबी जवान

संबंधित समाचार