पीलीभीत: सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की पोस्ट पर रखें नजर, आचार संहिता उल्लंघन पर कराएं कार्रवाई
पीलीभीत,अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर बृहस्पतिवार को गठित की गई सोशल मीडिया टीम की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.राजेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर …
पीलीभीत,अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर बृहस्पतिवार को गठित की गई सोशल मीडिया टीम की बैठक हुई। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.राजेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अगर किसी पार्टी या प्रत्याशी के द्वारा कोई ऐसी पोस्ट की गई है जो आपत्तिजनक और आचार संहिता का उल्लंघन से जुड़ी है ताे सूचना दी जाए। जिससे संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से कार्रवाई की जा सकेगी।
कहा कि सभी नोडल अधिकारी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के सोशल अकाउंट पर कड़ी निगरानी रखें।चुनाव को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट और नंबर उपलब्ध हैं। उनको फॉलो करते हुए कड़ी नजर रखी जाए।
प्रतिदिन सोशल मीडिया निगरानी की रिपोर्ट भी देनी होगी। इसके अलावा नियमित समाचार पत्रों पर पेड न्यूज़ के संबंध में निगरानी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ललौरीखेड़ा,खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर, एमसीएमसी के सदस्य मंसूर अहमद शम्सी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढें-
बरेली सीआरएस निरीक्षण: स्पेशल ट्रेन ने एक घंटे में तय किया 84 किलोमीटर का सफर
