सीतापुर: पुलिस ने दो असलहा फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हरगांव व सदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थानों की पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश पुलिस ने दोनों स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार …

सीतापुर। एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हरगांव व सदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थानों की पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश

पुलिस ने दोनों स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर भारी संख्या में निर्मित, अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस, असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं। हरगांव पुलिस टीम में शामिल दारोगा राम दुलार रावत, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह व सुरेश राठौर, आरक्षी धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, कपिल कुमार गुर्जर, सूर्यभान सिंह, सौरभ कुमार यादव की टीम ने हरगांव इलाके के भटपुरवा मुसहिया माइनर पुलिस के पास छापेमारी की।

भारी मात्रा में पुलिस को मिले तमंचा और कारतूस

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने लहरपुर इलाके के बारादरी निवासी उमर पुत्र बरकतअली, हरगांव के गुरधपा गांव निवासी मुल्लू पुत्र छोटटा मौर्या व इसी क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी मूलचन्द्र पुत्र प्रभु को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने छह देशी तमंचा, सात अर्ध निर्मित तमंचा, 11 नाल विभिन्न बोर की, तीन कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को भेजा गया जेल

इसके अलावा सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, दारोगा अवधेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी राजेश सिंह, मुख्य आरक्षी अमर बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी कल्पनाथ यादव, आरक्षी अजय कुमार यादव ने सदरपुर इलाके के सुखावां कलां गांव के पास से दबिश देकर क्षेत्र के ही नरेंद्रपुर मजरा लालपुर गांव निवासी रामनरेश पुत्र राम स्वरूप, इसी क्षेत्र के जहांगीराबाद निवासी शमशाद पुत्र शब्बीर को दबोचा है।

इनके पास से पु लिस टीम ने पांच तमंचा 12 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित, एक नाल 12 बोर, चार जिन्दा/खोखा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व असलहे बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव के बाद होंगी प्री बोर्ड और वार्षिक गृह परीक्षाएं

संबंधित समाचार