हरदोई: लखनऊ मेल में एक पिता हुआ ठगी का शिकार, लाखों रुपए लूटकर भागा युवक, पांच को थी बेटी की शादी…
हरदोई। एक बाप ने दिल्ली में रहते हुए रात-दिन मेहनत मज़दूरी कर किसी तरह बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए जोड़े। घर लौटते वक्त उसके साथ ट्रेन के ही अंदर ठगी हो गई। ऐसी हालत में अब उसकी बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे? बस यही बात उसे रोने के लिए मजबूर कर …
हरदोई। एक बाप ने दिल्ली में रहते हुए रात-दिन मेहनत मज़दूरी कर किसी तरह बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए जोड़े। घर लौटते वक्त उसके साथ ट्रेन के ही अंदर ठगी हो गई। ऐसी हालत में अब उसकी बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे? बस यही बात उसे रोने के लिए मजबूर कर रही है।
बताते है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला खजांची टोला निवासी गिरीश पुत्र दुलारे सालो से दिल्ली में रहते हुए वहां रात-दिन मेहनत मज़दूरी करता था। उसे हर वक्त बेटी की शादी की फिक्र सता रही थी। खैर बेटी की शादी तय हो गई। 5 फरवरी को शादी की तारीख तय हो गई। गिरीश बुधवार को घर आने के लिए दिल्ली से लखनऊ मेल पर सवार हुआ।
दोस्ती करके गिरीश से की युवक ने ठगी
बकौल गिरीश उसने पेट काट कर बड़े अरमानों से बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए जोड़े। रुपए ले कर वह घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में किसी अंजान ने पहले तो उससे दोस्ती गांठी, फिर पता ही नहीं चला कि कब और कहां पर उसके पास रखे सारे रुपए उड़नछू हो गए। आस-पास वालों का कहना है कि गिरीश रेलवे स्टेशन पर उतर कर खुशी-खुशी घर पहुंचा। उसने पाया कि उसके पास से सारी रकम गायब है। ऐसी हालत में वह रोने लगा। इसका पता होते ही वहां आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।
अब कैसे होगी बेटी की शादी
सवाल यह है कि दो दिन बाद बेटी की शादी होनी है। आखिर अब किस तरह गिरीश अपनी बेटी के हाथ पीले करेगा? बस एक यही सवाल उसे रह-रह कर रोने के लिए मजबूर कर रहा है। हालांकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल इस तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं दीक्षांशु और आर्यन
