तीन दिवसीय प्रवास पर कल गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, चार फरवरी को करेंगे नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह चुनावी दृष्टि से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में तो जोश भरेंगे ही, अलग-अलग वर्गों के मतदाताओं को भी साधेंगे। इसके लिए सम्मेलन और जनसंपर्क के कार्यक्रमो की तैयारी हो चुकी हैं। चार फरवरी को बतौर शहर विधान सभा प्रत्याशी …

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तीन दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह चुनावी दृष्टि से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में तो जोश भरेंगे ही, अलग-अलग वर्गों के मतदाताओं को भी साधेंगे। इसके लिए सम्मेलन और जनसंपर्क के कार्यक्रमो की तैयारी हो चुकी हैं। चार फरवरी को बतौर शहर विधान सभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले वह महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में सभा भी करेंगे।

दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी…

बता दें कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री का आगमन गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे निर्धारित है। शाम 3:40 बजे वह निपाल क्लब पहुंचेंगे, जहां भाजपा के महानगर पदाधिकारियों,विधान सभा प्रभारियों,मंडल पदाधिकारियों,शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों, जन प्रतिनिधियों और पार्षदों के लिए आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ततपश्चात गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कालेज पहुंचेंगे, जहां वह कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभा करेंगे।

मतदाता जागरुकता सम्मेलन में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे सीएम

बारिश की संभावना देखते हुए विकल्प में यह सभा गोरखपुर क्लब में होगी। उसके बाद कचहरी जाकर नामांकन दाखिल करेगे।इसके बाद शुक्रवार को शाम साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब में मतदाता जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। शाम साढ़े चार बजे निपाल क्लब में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन है। पांच फरवरी को योगी सुबह लगभग साढ़े 9 बजे मोहद्दीपुर गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां सिख समाज के साथ संवाद करेंगे और फिर पांच परिवारों से जनसंपर्क करेंगे। वहीं से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगी का कार्यक्रम सफल बनाने में जुटी बीजेपी

मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम आ जाने के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने सभी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी सम्मेलनों के लिए संबंधित लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है।सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्‍साह है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान कराने की भी तैयारी है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: दो शोधार्थियों को मिली चित्रकला व व्यवहारिक कला में पीएचडी की उपाधि

संबंधित समाचार