हल्द्वानी: जमीन के लिए विवाद, दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। जमीन विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो पक्षों के खिलाफ मुखानी पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुरानी आईटीआई गौजाजाली उत्तर निवासी अतुल शर्मा ने कहा है कि उसने कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला स्थित जमीन पर दीवार खड़ी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जमीन विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो पक्षों के खिलाफ मुखानी पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी।
पुरानी आईटीआई गौजाजाली उत्तर निवासी अतुल शर्मा ने कहा है कि उसने कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला स्थित जमीन पर दीवार खड़ी की थी। जिसे ध्वस्त कर प्रदीप कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से जोत दिया। जब इसका विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज पर उतारू हो गए और जान की धमकी दी।
दूसरी तहरीर प्रदीप कुमार ने अतुल शर्मा पक्ष पर जमीन की फसल नष्ट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुखानी पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
