बरेली: निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने को प्रेक्षक भी परख रहे तैयारी
बरेली, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें चुनाव प्रेक्षक, सामान्य, पुलिस एवं व्यय ने अपने सुझाव दिए। बैठक में व्यय प्रेक्षक भरत आर अन्धले, गुरु बश्याम सामान्य प्रेक्षक, टीवी सुभाष, सतेंद्र सिंह, नूह …
बरेली, अमृत विचार। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें चुनाव प्रेक्षक, सामान्य, पुलिस एवं व्यय ने अपने सुझाव दिए। बैठक में व्यय प्रेक्षक भरत आर अन्धले, गुरु बश्याम सामान्य प्रेक्षक, टीवी सुभाष, सतेंद्र सिंह, नूह पीबावा, देवीदास एन, आशीष कुमार, धनंजय देवांगन एवं पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों पर विशेष रूप से सभी पक्षों के सुझाव आदि पर चर्चा हुई।
निर्वाचन से जुड़ी समस्त गतिविधियों पर विस्तार से विचार विमर्श भी किया गया। जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों के साथ जनपद में चुनाव की तैयारियों के बारे करते हुए बताया कि चुनाव में जनपद में 32 लाख 73 हजार 298 मतदाता हैं। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की सभी तैयारियों की नियमित समीक्षा की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षकों को समस्त रिटर्निंग अफसरों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर और जोन के संबंध में जानकारी दी।
संवेदनशील केंद्रों पर समुचित एवं पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रेक्षकों के सुझाव तथा अन्य चुनावी विषयों पर दिए गए सुझावों पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन पर पूर्ण रूप से अमल किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ आरडी पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र आदि अधिकारी मौजूद थे।
