बरेली: आवास लाभार्थियों के सपनों को लगे पंख
बरेली, अमृत विचार। बजट में अगले वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाने की घोषणा के बाद जिले के शहरी क्षेत्र में करीब 25 हजार लोगों के घर बनाने का सपना पूरे होने के आसार दिखाई देने लगे हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण …
बरेली, अमृत विचार। बजट में अगले वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाने की घोषणा के बाद जिले के शहरी क्षेत्र में करीब 25 हजार लोगों के घर बनाने का सपना पूरे होने के आसार दिखाई देने लगे हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण में इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए बड़ी संख्या में आए आवदेनों का लंबे समय से निस्तारण नहीं हो सका है। ऐसे में यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग चक्कर काटकर परेशान होते हैं।
डूडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के नए लाभार्थियों को करीब दो साल से मकान बनाने के लिए धनराशि नहीं मिली है। जबकि डूडा के पास 25 हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन डंप पड़े हैं। ऐसे में आवासीय योजना को भारी बजट मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे लाभार्थियों को जल्द ही डूडा कार्यालय के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा।
पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलते हैं 2.5 लाख
शहरी गरीब लाभार्थियों का अपने आवास का सपना पूरा हो सके, इसके लिए इस योजना के तहत उन्हें किस्तों के तौर पर आवास की 2.5 लाख रुपये की धनराशि आवंटित होती है। इसका सर्वे कराने से लेकर शासन को सूची भेजने तक की जिम्मेदारी डूडा के अधिकारियों की है लेकिन बड़ी संख्या में लाभार्थी दूर-दराज से आकर डूडा कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
लाभार्थियों का कहना है कि कई बार सर्वे हुए और दफ्तर में कागज भी जमा कराए गए लेकिन उनके खाते में आज तक आर्थिक मदद के तौर पर रकम नहीं आई है। डूडा कार्यालय में हर दिन आवास की रकम खाते में न आने से परेशान लाभार्थी पहुंच रहे हैं। इसके लिए अलग से काउंटर भी बनाया गया है और वहां अक्सर दूर-दराज से आए लाभार्थियों की लाइन लगी रहती है।
