बरेली: पटेल चौक पर स्काई वॉक के निर्माण में जाम की अड़चन
बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक पर स्काई वॉक के निर्माण के बाद से जाम की शुरू हुई दिक्कत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यातायात परीक्षण के समय ही शहर के इस प्रमुख चौराहे को लेकर यह समस्या सामने आई थी लेकिन इसका समाधान तलाशे बगैर ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया …
बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक पर स्काई वॉक के निर्माण के बाद से जाम की शुरू हुई दिक्कत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यातायात परीक्षण के समय ही शहर के इस प्रमुख चौराहे को लेकर यह समस्या सामने आई थी लेकिन इसका समाधान तलाशे बगैर ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया लेकिन जाम के चलते निर्माण स्थल पर सामग्री व मशीनों को मंगवाने में अड़चन पैदा हो रही है। इससे इस प्रोजेक्ट के विलंब होने की संभावना है। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर भी परेशान हैं लेकिन इस समस्या का समाधान स्थानीय प्रशासन को ही तलाश करना है।
पैदल चलने वालों के लिए शहर के व्यस्त रहने वाले पटेल चौक पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से स्काई वॉक का निर्माण कराया जा रहा है। नगर निगम, पुलिस व पीडब्ल्यूडी ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पटेल चौक पर यातायात परीक्षण किया था। यहां रोटरी के चारों ओर घेरा बनाया गया तो उस समय यहां जाम की समस्या बढ़ गई थी। यातायात व्यवस्था बेपटरी होने के बाद भी अफसरों के सामने चुनौती थी कि इस परियोजना को भीड़भाड़ वाली इस जगह पर कैसे शुरू किया जाए। इसे समय से पूरा करने की भी चुनौती थी।
यह समस्या सामने आने के बाद अफसरों ने इसे दूर करने के लिए कोई खास योजना नहीं बनाई। जनवरी में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करा दिया। इसके लिए चौराहे पर बनी रोटरी के चारों ओर सड़क की खुदाई शुरू कर दी। चौपुला की ओर भी सड़क की खुदाई होने से जाम की समस्या बढ़ गई है। पिछले कई दिनों की तरह यहां सोमवार को जाम की समस्या बनी रही। ऐसे में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर इसे लेकर पेरशान हैं कि जाम की समस्या का समाधान सही और समय से नहीं निकला तो आने वाले समय में दिक्कत और बढ़ जाएगी।
ऐसे में कार्य स्थल पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने और मशीनों से काम कराना मुश्किल हो जाएगा। इससे हादसे की आशंका तो बनी ही रहेगी। साथ ही इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को भी समय से पूरा करने में और ज्यादा मुश्किल बढ़ जाएगी। इस संबंध में नगर निगम के एक्सईएन संजीव प्रधान का कहना है कि यह परियोजना स्मार्ट सिटी की है। इसलिए इस परियोजना से जुड़े लोग ही यह काम देख रहे हैं।
