ICC Women’s ODI Rankings : वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची मिताली राज, स्मृति मंधाना छठें स्थान पर बरकरार
दुबई। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज मंगलवार को आईसीसी की ओर से जारी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। ताजा रैंकिंग के अनुसार मिताली 738 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आईं हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली (731) नंबर एक से …
दुबई। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज मंगलवार को आईसीसी की ओर से जारी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। ताजा रैंकिंग के अनुसार मिताली 738 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आईं हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली (731) नंबर एक से तीसरे स्थान पर खिसक गईं हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने 750 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर कब्जा किया है। इस बीच एक अन्य भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना 710 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। हरफनमौलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है।
आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट जारी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। मंगलवार को आईपीएल की तरफ से इस ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी गई है। नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों में 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, सात एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सभी पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और दो नई टीमों, लखनऊ और अहमदाबाद ने ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों का ऐलान भी कर दिया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें… IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली…होगी पैसों की बरसात
