बरेली: जीजा की डांट से नाराज किशोरी ने छोड़ा घर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जीजा की डांट से गुस्सा होकर एक किशोरी ने घर छोड़ दिया। काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं अगली सुबह पास के ही दूसरे गांव में रहने वाले एक परिचित ने किशोरी को परिजनों से …

बरेली, अमृत विचार। जीजा की डांट से गुस्सा होकर एक किशोरी ने घर छोड़ दिया। काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं अगली सुबह पास के ही दूसरे गांव में रहने वाले एक परिचित ने किशोरी को परिजनों से मिलवाया। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह खाने का होटल संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले पीलीभीत के बीसलपुर स्थित ईंट गांव की रहने वाली उनकी 13 वर्षीय साली उनके घर रहने के लिए आई थी। शनिवार को किशोरी घर में बच्चों को खिला रही थी।

उसी समय किसी गलती पर उसे डांट दिया। गुस्से में आकर किशोरी घर से निकल गई। काफी देर तक वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की। रविवार की सुबह पास के ही गांव महलऊ के रहने वाले उनके एक परिचित का फोन पहुंचा और उन्होंने किशोरी का पता चलने की बात बताई। परिचित ने बताया कि शनिवार की रात किशोरी उनके दरबाजे पर बैठकर रो रही थी। उन्होंने किशोरी को चुपाकर उससे पता पूछा तो उसने जीजा के बारे में बताया। इसके बाद परिचितों ने रविवार की सुबह किशोरी को परिजनों से मिलवा दिया। वहीं इज्जतनगर पुलिस ने परिजनों से किशोरी के मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान कराने की बात कही है।

संबंधित समाचार